
सनातन डेका जिसके साथ मॉब-लिंचिंग हुई थी और उसे बेरहमी से मार दिया गया था वैसी ही एक और घटना सामने आई है | यह घटना भी असम की है और यहाँ भी मामला मॉब-लिंचिंग का ही है | ऐसा बताया जा रहा है कि युवक द्वारा दो महिलायों को टक्कर मारी गयी | 23 साल का युवक उस समय अपनी बाइक पर था और यह मामला जोरहट में हुआ | मृतक का नाम देबाशीष गोगोई है और वह मिरयानी के समीप नकाचारी मिलगाँव का था |
मामला 29 मई का है और अधिकारीयों की और से बताया गया कि देबाशीष को शनिवार रात्रि जोरहट में स्थित JMCH ले जाया गया था और वहां इलाज के बीच ही उसने दम तोड़ दिया | वारदात स्थल पर मौजूद लोगों द्ववारा भी “The Hindu” को बताया गया कि गभरू पर्वत जो नागालैंड बॉर्डर के समीप स्थित एक टी स्टेट है वहां पर एक छोटा सा पिकनिक स्थल है उस जगह तक पहुँचने वाली सड़क पर ही यह घटना घटित हुई |
घटना के बारे में यह भी पता चला कि देबाशीष और उसका मित्र आदित्य दास टी स्टेट गए थे पर वहां गार्ड ने उन्हें अन्दर नहीं जाने दिया जिसके चलते छोटी मोटी बहस हुई और सब शांत हो गया | परन्तु जब वह दोनों लौट रहे थे उस समय प्लांटेशन विभाग की दो महिलाएं भी सड़क पर जा रही थीं जिनको उनकी बाइक से टक्कर लग गयी | आदित्य दास ने भी बताया की टी फैक्ट्री के समीप उनकी गाडी स्लिप हो गयी थी और उसकी वजह से ही एक्सीडेंट हुआ था | इसके उपरांत भीड़ जमा हो गयी और उन्हें मारने लगी |
Justice for#Debashish Gogoi..@himantabiswa @sarbanandsonwal @PMOIndia @Jorhat_Police @AssamCid @assampolice @gpsinghassam @DGPAssamPolice pic.twitter.com/uw4Xc63dyO
— Pankaj Thakur (@PankajT75506232) June 1, 2020
बता दें कि देबेरापार पुलिस की आउटपोस्ट के दायरे में यह टी स्टेट आता है | पुलिस द्वारा भी कहा गया कि इस मामले से जुड़े हुए चार लोग अभी तक गिरफ्त में लिए गए हैं और पूछताछ जारी है और FIR भी दर्ज हो चुकी है | आर.दत्ता (आउटपोस्ट इंचार्ज) द्वारा भी बयान दिया गया कि बचे हुए लोगों की छानबीन जारी है और वह लोग भी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे | देबाशीष के पिता ने भी बताया की उन्हें घटना की सूचना प्राप्त हुई थी और वह तत्काल बेटी के साथ घटनास्थल पर पहुँच गए थे परन्तु उन्हें गाड़ी से उतरने ही नहीं दिया गया |
पिता के समक्ष ही उनके बेटे को मारा जा रहा था और पर वह कुछ नहीं कर पाए | डिप्टी कमिश्नर (जोरहट) द्वारा लोगों से आग्रह किया गया है कि शांति व्यवस्था का उल्लंघन ना करें | दीपक छाबरा (गार्ड, टी स्टेट), आसिफ नायक, अशोक एवं सचिन सावरा सहित राधेश्याम कुर्मी को गिरफ्त में लिया गया और पीड़ित परिवार ने केस दर्ज करवा दिया है |