उत्तरप्रदेश के गोण्डा जिले के गौरा विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक प्रभात वर्मा ने जनसम्पर्क और जन सेवा भाव का एक नायब तरीका निकाला है ,जो की जनता के लिए किसी अमृत से कम नहीं है ,यह पहल उनको प्रदेश में एक अलग पहचान तथा जनप्रिय राजनीतिक छवि दिखा रहा है |प्रभात वर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी गाँव में चौपाल लगाकर तथा जनसंपर्क कर लोगो की समस्याओ को निस्तारित करने का कार्यक्रम शुरु किया है |विधायक प्रभात वर्मा ने बताया की हमारी सोच है क्षेत्र में बहुत से एसे लोग है जो अपने गाँव से दूर अपनी समस्या लेकर नहीं जा सकते क्यों न हम खुद उनके गाँव में जाकर उनकी असमर्थता को समझते हुये उन लोगो की समस्या का निवारण करे और इसी क्रम में इस पहल की शुरुवात कर दी है | गाँव -गाँव चौपाल के अंतर्गत विधायक़ प्रभात वर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र के हर गाँव में जाते है और लोगो के बीच बैठकर जनता दर्शन करते है , जन समस्याओ को बहुत गहराइ से सुनते है और उसका निदान भी करते है | विधायक की इस पहल से क्षेत्र की जनता में एक नया उत्साह जागृत हुआ है, क्षेत्रवासियों में भी विधायक के इस पहल को लेकर उत्साह है | लोग उनसे बहुत खुश है और लोग आशा कर रहे है की क्षेत्र का सुधार अब बहुत तेजी से होगा ,गौरा अब नइ उचाई को छुएगा |

Bharat Press Voice of nation, Read Bharat Press , National and local news news in hindi
Sir mokalpur ghon me light ka problem he yani transfarmer ki dikkat he
हम आपकी आवाज को आपके विधायक के पास पहुचने का काम करेंगे