आज दिनांक 29 जुलाई को बिठूर विधायक ने सरकारी स्कूलो का जायजा लिया | विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने कहा की मेरी पूरी कोशिश है विधानसभा क्षेत्र के हर विद्यालय में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिले जिसके लिए मैंने सुनिश्चित किया है अपने भ्रमण के दौरान गाँव के विद्यालयों में पहुँचकर मिल रही शिक्षा के गुणवत्ता मूल्यांकन भी करूंगा | ताकि सरकारी विद्यालयों के शिक्षा का स्तर बेहतर हो तथा देश के कर्णधार छात्र साथियों को अच्छी शिक्षा मिल सके | आज इसी क्रम में विधायक ने प्राथमिक विद्यालय गम्भीरपुर प्रथम में निरिक्षण किया | और शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने को कहा | शिक्षा स्तर के गुणवत्ता का सही निर्धारण अति आवश्यक है | शिक्षित समाज के स्थापना से ही वास्तविक विकास संभव है |
Check Also
मंत्री मोहसिन रजा ने सुनी समस्याएं |
विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने अपने सचिवालय स्थित कार्यालय में प्रदेश भर …
Bharat Press Voice of nation, Read Bharat Press , National and local news news in hindi