कानपुर जिले के विधानसभा बिठूर के विधायक अभिजीत सिंह सांगा की नइ सोच का कोई जवाब ही नहीं ,जनता का सुख दुःख बाटने हेतु अब वो गाँव- गाँव चौपाल लगा रहे है , जिसके कारण जनता अपनी बात अपने जन प्रतिनिधि तक आसानी से पंहुचा सकती है |अभिजीत सिंह सांगा के इस पहल से क्षेत्र की जनता बोल रही है की वो विधायक ही नहीं हमारे भाई भी है ,बुजुर्गो से पूछने पर वे बोलते है भगवान मेरे इस बच्चे को लम्बी उम्र दे | कुछ लोग बोलते है अभिजीत भैया को सांसद होना चाहिए ,जिससे कानपुर की सारी समस्याये ख़त्म हो जाये | अभिजीत सिंह सांगा से पूछने पर उन्होने बताया की मेरे पास रोज सैकड़ो की संख्या में लोग समस्या लेकर आते है, मै उनका निपटारा करता हूँ पर मेरे मन में कही न कही ये बात रहती थी, की मेरे क्षेत्र में तो कई लोग एसे है जो मेरे पास तक नहीं आ सकते क्यों न मै वही उनके गाँव में जाकर उनके पास ही समस्या का निपटारा करू मै क्षेत्र की जनता को केवल जनता का ही दर्जा नहीं देंना चाहता सारी जनता हमारा परिवार है बुजुर्ग हमारे मा बाप है नवयुवा हमारे भाई बहन और बच्चो के तो हम चाचा है ही, मै इनको दुःख में नहीं देखना चाहता |विधयाक सांग की इस पहल से देश के विधायको को सीख लेनी चाहिये |
Home / abhijeet singh sanga / बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा गाँव -गाँव जाकर सुन रहे है जनता का दर्द |
Tags abhijeet singh sanga bharatpress bithoor kanpur news uttarpradesh
Check Also
मंत्री मोहसिन रजा ने सुनी समस्याएं |
विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने अपने सचिवालय स्थित कार्यालय में प्रदेश भर …