आज अपने अवधी भाषा की एक कहावत कई बार मेरे जेहन में ताजा हो रही है | जो धूर्त तरह के लोगों के लिए अक्सर हमारे यहाँ के लोग कहा करते हैं, कहावत है “पिसान लगा के भण्डारी बनना” ! पर मुझे लगता है यह कहावत आज के धूर्तों के लिए कमतर साबित होगी | शायद इसका भी नवीनीकरण होना चाहिये था, क्योंकि मैं जिन धूर्तों की बात करने वाला हूँ वो इससे कई गुना आगे के हैं | ये इतने चालाक हैं इन्होने अब तक किसी कार्य में जरा सा भी कोई योगदान नही दिया, पर सबको प्रचारित-प्रसारित तथा क्रेडिट स्वयं की बताने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं, इनकी चले तो ये ताजमहल और लालकिला को भी संघियों की देन बता दें ! पर क्या करें वहाँ तक वश नही चल पा रहा | पहले लोगों को ऐसे कृत्य करने में शर्म आती थी, पर जनाब मैं जिनकी बात कर रहा हूँ उनसे शर्म की बात तो करियेगा भी मत क्योंकि उन्हें कतई शर्म नही आती | इनके शब्दकोष में मेहनत आपको कहीं नजर नही आयेगा, बस लेबल और पॉलिश ही दिखेगा | साथियों मैं बात कर रहा हूँ कल होने वाले तथाकथित लखनऊ मेट्रो उद्घाटन का, जिसका उद्घाटन जिनकी यह योजना थी पूर्व मुख्यमंत्री मा० अखिलेश यादव जी कर चुके हैं | कल वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एकबार पुनः उसका उद्घाटन करने जा रहे हैं | मुख्यमंत्री एवं सरकारी तंत्र तथा उनके अंधभक्त इस तरीके से प्रचारित कर रहे हैं जैसे योगी शपथ ग्रहण के दौरान ही मेट्रों बनवाकर अपने साथ लाये थे, पर उसे मुख्यमंत्री आवास पर खड़ा कर दिया गया था, पर अब कल उसे प्रदेश के लिए निकालेंगे | आपने इसके पहले कहीं भी एक ही योजना का दो बार उद्घाटन न तो सुना होगा और न ही देखा होगा, पर चिंता मत करिये अगले पाँच साल यही होने वाला है | पूर्व मुख्यमंत्री मा० अखिलेश यादव जी के अथाह मेहनत का ही प्रतिफल है जो प्रदेश आज विकास की ऊंचाई पर पहुँचा है, जिन योजनाओं को पूरा करने में बीसों साल लग जाते हैं ऐसी कई योजनाओ का सफल क्रियान्वन मा० अखिलेश यादव जी ने अपने एकलौते कार्यकाल में कर दिखलाया | प्रदेश की जनता को बड़े-बड़े फरेबी सपने दिखाकर भाजपा सत्ता पाने में सफल तो हो गयी पर इनकी निरंकुश कार्यशैली ने प्रदेश की जनता के विश्वास की हत्या करने का काम कर रही है | हर एक प्रदेशवासी की जुबान पर गलती का एहसास तथा पुनः अखिलेश यादव जी को मजबूत करने का संकल्प दिखाई दे रहा है | भाजपा के लोगों को मैं इतना ही कहना चाहता हूँ तुम चाहे जितना लेबल-पॉलिश लगा लो पर जनता सब जानती है ये योजनायें किसकी देन हैं और कौन इसके श्रेय का असली हकदार है | लखनऊवासियों को मेट्रों की सौगात देने के लिए सम्पूर्ण भारत के नौजवानों के दिलों की धड़कन तथा अपने मार्गदर्शक परम आदरणीय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मा० अखिलेश यादव जी को हार्दिक बधाई देता हूँ |
Tags Ayodhya faizabad news news pawan pandey अयोध्या खबरे पवन पाण्डेय फैजाबाद समाचार
Check Also
बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा गाँव -गाँव जाकर सुन रहे है जनता का दर्द |
कानपुर जिले के विधानसभा बिठूर के विधायक अभिजीत सिंह सांगा की नइ सोच का कोई …