पूर्व विधायक स्व० ओमप्रकाश गुप्ता के द्वारा दशक पूर्व शुरू कराये गये परम्पराओं का उनके पुत्र पूर्व विधायक अनूप गुप्ता बखूबी निभा रहे हैं | सीतापुर की एकमात्र ऐतिहासिक आयोजन जिसका आस-पास के कई मंडलों में कोई शानी नही प्रतिवर्ष दशहरा उपरांत ओमप्रकाश गुप्ता के द्वारा ऐसा ही भारत मिलाप का आयोजन कराया जाता रहा है | पिता की इस परम्परा का निर्वहन करते हुये अनूप गुप्ता ने आयोजन स्थल पर आज भूमि पूजन किया |
Home / SITAPUR / Anoop gupta / दहशरा बाद होगा भरत मिलाप, पिता की परम्परा निभाते हुये अनूप ने किया भूमिपूजन
Tags anoop gupta anoop Gupta mla maholi Sitapur
Check Also
मंत्री मोहसिन रजा ने सुनी समस्याएं |
विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने अपने सचिवालय स्थित कार्यालय में प्रदेश भर …