स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है । मणींद्र शुक्ला के द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम में विधायक श्री इंद्र प्रताप तिवारी ‘खब्बू’ ने कामाख्या देवी मंदिर, ग्राम -फतेहपुर कमासिन ननसा बाजार में मेरे द्वारा सफाई अभियान के तहत झाड़ू लगाया । मणींद्र शुक्ला ने कहा कार्यक्रम के सफलतम आयोजन में क्षेत्रवासियों का अतुलनीय सहयोग प्राप्त हुआ, सबके इस अथाह प्यार-सम्मान का मैं आजीवन आभारी रहूँगा । तथा श्री शुक्ला ने कहा हम सबने आज से संकल्प लिया आज से हम सब अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखेंगे ।
कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी बीकापुर, खण्ड विकास अधिकारी तारुन, एडीओ पंचायत तारुन, पूर्व जिलाध्यक्ष कमलाशंकर पाण्डेय जी, श्री रमसजीवन पाण्डेय जी, श्री रामकेवल पाण्डेय जी, श्री रामचंद्र यादव जी, सुधाकर बाबा जी, श्री अनिल गिरी जी, श्री नवीन वर्मा जी, श्री गोकरन दुबे जी, कृपा बाबा, श्री महेंद्र मिश्र जी, श्री मुकेश तिवारी जी सहित बड़ी संख्या में सम्मानित क्षेत्रवासी बंधु उपस्थित रहे।