समाजवादी सरकार में वनराज्य मंत्री रहे , पवन पाण्डेय ने अपने विधानसभा क्षेत्र अयोध्या के सिविल लाइन वार्ड के मोदहा, हौंसिला नगर तथा सुरसुरी कॉलोनी में जनसम्पर्क कर समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट माँगा तथा बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया। जनसंपर्क के दौरान श्री पाण्डेय ने बताया की सिविल लाइन वार्ड के हर व्यक्ति के चहरे पर अखिलेश सरकार को पुनः लाने का उत्साह दिखा |
उन्होंने कहा की अयोध्या मेरा परिवार है और इस परिवार के हर व्यक्ति का मान-सम्मान ,रक्षा -सुरक्षा तथा सेवा करना मेरा परम कर्त्तव्य है | मुझे पूर्ण विश्वास है की अयोध्यावासियों के इस उत्साह की बदौलत फिर से उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार बनाने का संकल्प साकार होगा और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकासपुरुष मा. अखिलेश यादव जी पुनः प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे ।