ग्राम पंचायत पठखौली में जनता दरबार लगाते हुए गौरा विधानसभा के भाजपा विधायक ने परिश्रमी विधायक होने का परिचय दिया | रोज की भाति आज भी कडाके की ठण्ड में भी जनता दरबार लगाकर लोगो की समस्या का समाधान किया तथा जनता का हर दुःख दर्द उनका है एसी भावना व्यक्त की | जनता भी कुछ कम ना थी अपने विधानसभा के चहेते विधायक को देख अपने दुःख सुख बाटने विधायक के पास आकर उनसे क्षेत्र की समस्या का समाधान हेतु चर्चा की | विधायक प्रभात वर्मा के इस कार्यशैली से जनता में ख़ुशी का माहौल है ,तथा जनता अपने इस विधायक को पलकों पर बैठाने की राह में है | बुड्ढ़े बताते है ” बचऊ एस विधायक बड़े दिन बाद मिला अहेंन इंका अब सबका सम्हारेक अहे अब इंके हाँथ से कुछ बड़ा होए लागत तो इहे बा ” जनता अपने विधायक से खुश है तथा आगे इसी प्रकार चलता ही रहे बस यही कामना जनता की है | इससे प्रभात वर्मा ने ये साबित कर दिया की वे केवल और केवल बिकाश की नीति पर काम करने वाले विधायक है | एक तरफ जहाँ लोग ठण्ड की ठिठुरन से घर के बाहर निकलना नहीं चाहते वही प्रभात वर्मा केवल काम ही कर रहे है |
Home / prabhat verma / ना वक़्त है विश्राम का अब वक़्त है बस काम का | कुछ यही कर रहे है प्रभात वर्मा |
Check Also
करना यही था तो पहले ही कर देते, मेरे बच्चो को अब कौन संभालेगा – सिक्षमित्र |
हाय रे भाजपा सरकार अगर हम लोगो के साथ यही करना था तो पहले बहाल …