Breaking News
Home / Ankaj Tiwari / करना यही था तो पहले ही कर देते, मेरे बच्चो को अब कौन संभालेगा – सिक्षमित्र |

करना यही था तो पहले ही कर देते, मेरे बच्चो को अब कौन संभालेगा – सिक्षमित्र |

हाय रे भाजपा सरकार अगर हम लोगो के साथ यही करना था तो पहले बहाल ही नहीं होने देते, अब निकल कर मेरा सर काट क्यों रहे हो अब हमारे श्राप के अलावा हमारे घरो से वोट नहीं पाओगे | शिक्षामित्र लोग दिल्ली में चल रहे आन्दोलन में यही कह रहे है कुछ लोग तो अपने उम्र को भी दिखा रहे है | शिक्षामित्र तीन दिनों से धरने पर बैठे हुए है खाने पीने के सम्बंधित दिक्कतों के साथ वो अपने आप को और तेज बना रहे है वो बोल रहे है अगर सरकार उनकी बात नहीं मानी तो वो भूख हड़ताल करेंगे और अपने तन पर एक भी कपडा नहीं रहने देंगे सरकार को हमारी बात माननी होगी नहीं तो हम हद से आगे बढ़ सकते है कुछ लोग ये बोलने लगे है सरकार इतनी निर्दि हो गई है तो हम अपने बच्चे सरकार के पास छोड़ कर चले जायेंगे |वही इन्हें पालेंगे इन शिक्षमित्रो में कुछ सिक्शामित्र विकलांग भी है |इन शिक्षामित्रो में महिलये भी है | 

faizabad news samachar shikshamitra खबरे शिवकुमार शुक्ला समाचार
Previous शिक्षामित्रो के खातिर हूकार भरा हूँ अब पीछे नहीं हटूंगा शिवकुमार शुक्ला |

Check Also

युवा ही कर सकता है बदलाव : विशाल श्रीवास्तव

इतिहास एक प्रमाण के रूप में है जब भी युवा जागरण हुआ है हर बार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *