भारतीय Forex Reserve ने मारी 3.09 बिलियन डॉलर की छलांग- Economy के लिए अच्‍छी खबर

264

RBI (भारतीय रिज़र्व बैंक) से प्राप्त जानकारी के अनुसार फॉरेन करेंसी एसेट्स में वृद्धि होने पर विदेशी मुद्रा भंडार (FER) में 3.09 बिलियन डॉलर की बढ़त देखी गयी | हफ्ते के ख़त्म होने पर ये टोटल 479.57 बिलियन डॉलर थी |

फॉरेन एक्सचेंज रिज़र्व बीते हफ्ते 476.47 बिलियन डॉलर पर था और इसमें 1.81 बिलियन डॉलर की बढ़त को देखा गया था |

रिज़र्व ने 6 मार्च को जब 5.69 बिलियन डॉलर की बढ़त को हासिल किया था तब रिज़र्व 487.23 बिलियन डॉलर पर था और इसे रिकॉर्ड ग्रोथ माना गया |

अगर 2020-2021 में फॉरेन एक्सचेंज रिज़र्व की बढ़त को देखा जाए तो ये करीब 62 मिलियन डॉलर है | 17 अप्रैल को ख़त्म हुए हफ्ते में FCA जो हर रिज़र्व का एक एहम हिस्सा है उसमे 1.55 बिलियन डॉलर की बढ़त हुयी | इसके अलावा रिज़र्व बैंक की रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि गोल्ड रिज़र्व भी 1.54 की बढ़त के साथ 32.68 बिलियन डॉलर पर पहुंचा और यह बढ़त 17 अप्रैल को ख़त्म हुए सप्ताह में ही हासिल हुई है |

IMF के साथ साथ स्पेशल ड्राइंग राईट भी 1.43 बिलियन पर आ गया जो पहले 3 मिलियन डॉलर पर था | प्राप्त आंकड़ों के अनुसार देश की रिज़र्व स्थिति को जब IMF के साथ रखकर देखा गया तो ये 3.58 बिलियन डॉलर पर स्थिर हो गयी |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते