Corona Vaccine के निर्माण में India की होगी एहम भूमिका- फ़्रांस राजदूत

265

कोरोना के समय में हर तरफ बस परेशानियाँ ही देखी जा रही हैं और इसकी वैक्सीन बनाने का कई देशों में हर संभव प्रयास किया जा रहा है | इस दौरान भारत से काफी देशों की उम्मीद है कि यहाँ कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन तैयार हो पायेगी | इमैनुएल लेनैन (फ्रांस राजदूत)ने कोरोना की वैक्सीन  को लेकर एक काफी महत्वपूर्ण बयान जारी किया है | इस बयान में उनके द्वारा कहा गया कि वैक्सीन के तैयार होने के बाद भारत इसका उत्पादन काफी अच्छे पैमाने कर पायेगा और यह भूमिका काफी महत्वपूर्ण साबित होगी |

कोरोना ने दुनिया में काफी तबाही मचाई है और करीब 5 मिलियन से अधिक लोग इसका शिकार हुए हैं और पूरी दुनिया में अगर इससे मौत आंकड़ा देखा जाए तो यह करीब 3.5 लाख से भी ज्यादा होगा | फ़्रांस के राजूत के अनुसार हर देश में इसकी वैक्सीन को बनाने का कार्य तेज़ी से करना चाहिए और ऐसे में सफलता का पथ आसान हो जायेगा | इसके उपरांत जब वैक्सीन तैयार होगा तो इसके निर्माता के तौर पर भारत एक एहम भूमिका निभाएगा | उन्होंने कहा कि भारत विश्व में जेनेरिक दवाओं और टीकों का बड़ा निर्माता है और यहाँ कई संस्थाएं सक्रिय है जो इस कोशिश में हैं कि कोरोना के लिए वैक्सीन जल्द प्राप्त हो जाए |

ऐसे संकेत मिल रहे हैं की भारत और फ्रांस साथ मिलकर काम करने की ओर अग्रसर हैं और कोरोना की वैक्सीन बनाने के लिए दोनों देश एकजुट हो सकते हैं | बता दें कि पहले ही भारत ने इसके बचाव के लिए करीब 133 देशों में टेबलेट्स पहुंचाई हैं |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते
  • TAGS
  • Corona Virus
  • France
  • India
  • Vaccine
  • कोरोना वायरस
  • फ्रांस
  • भारत
  • वैक्सीन
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articleChuru में SHO द्वारा की गयी ख़ुदकुशी देख लोग हुए आक्रोशित किया विधायक का ज़ोरदार विरोध
Next articleBhopal- माँ के रिचार्ज नहीं करवाने से PUBG Game नहीं खेल पाया और कर लिया Suicide