5 रुपये में इलाज देने वाले Dr. Shankar Gowda का मकसद जन सेवा- इलाज के लिए लगती है लाइन

1233

यहाँ हर कोई पैसा कमाने की होड़ में लगा हुआ है परंतु कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें सिर्फ इंसानियत से मतलब रहता है | शंकर गौड़ा भी ऐसी ही ऐसे इंसान हैं जो अपने 5 रुपये के इलाज से लोगों के ऊपर अमिट छाप छोड़ देते हैं | शंकर गौड़ा पेशे से एक डॉक्टर हैं और इनके द्वारा प्रतिदिन करीब 500 मरीज़ इलाज प्राप्त करते हैं |

इस पांच रुपये में लोगों को परामर्श, दवाई की जानकारी, जाँच एवं इंजेक्शन लगाना जैसी सुविधाएँ शामिल हैं | यह कार्य डॉ. गौड़ा द्वारा पिछले 35 वर्षों से किया जा रहा है और यह कर्नाटक में अपनी सुविधाएँ प्रदान करते हैं | शिवाली उनका पैतृक गाँव है और उनका निवास बांडी गौडा में है परंतु सम्पूर्ण जिले में उनके प्रति काफी प्रेम भावना है | उन्हें काफी बड़े बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल नौकरी और प्रैक्टिस की पेशकश कर चुके हैं और वो भी मोटी पगार के साथ परंतु उन्होंने इसे ठुकरा कर जन सेवा को चुना और अपनी फीस में भी वृद्धि नहीं की |

 

प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं करना चाहते-

मणिपाल में स्थित एक उच्चकोटि एवं नामचीन कॉलेज से उन्होंने MBBS किया उस कॉलेज का नाम कस्तूरबा मेडिकल है परंतु वे कभी भी प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं करना चाहते थे | MBBS की डिग्री प्राप्त करने के उपरांत उन्होंने PG डिप्लोमा भी हासिल किया | डॉ. शंकर गौड़ा चर्म रोग के विशेषज्ञ हैं और उनकी दो क्लिनिक हैं एक उनके गाँव में और एक शहर में और दोनों क्लिनिक्स में कम से कम पांच सौ मरीज़ रोजाना आते हैं |

ऐसा नहीं है कि सिर्फ गाँव और शहर तक उनका इलाज प्रसिद्ध है, लोग काफी दूर दूर से भी उनके पास आते हैं | मांड्या में उनके द्वारा प्रैक्टिस की जाती थी जो 12 कि.मी. दूर है उनके गाँव से | गाँव में भी क्लिनिक इसलिए खोला क्योंकि वहां से भी कई लोग उनके पास आते थे |

 

करते हैं खेती बाड़ी-

डॉ. गौड़ा डॉक्टरी तो करते ही हैं परंतु इसके साथ-साथ वह थोड़ी बहुत खेती बाड़ी भी कर लेते हैं | इतने अनुभवी डॉक्टर के पास आज तक कोई गाड़ी नहीं है वे हमेशा पब्लिक संसाधनों का प्रयोग करते हैं और नित समय पर अपनी क्लिनिक पहुँच जाते हैं | उनके बारे में एक बात मशहूर है कि वो हर मरीज़ को देखते हैं फिर चाहे 500 हों या फिर 1000 और इसलिए उनका हर मरीज़ संतुष्ट रहता है |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते